Campus News Events

सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ‘‘नारी शक्ति सम्मान‘‘ से सम्मानित

Pinterest LinkedIn Tumblr
मेरठ। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत परिवहन विभाग, यातायात पुलिस, मिशिका सोसायटी, मेरा शहर मेरी पहल द्वारा आरजी डिग्री कॉलिज में आयोजित कार्यक्रम में स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज को ‘‘नारी शक्ति सम्मान‘‘ देकर सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन्हें सम्भागीय परिवहन अधिकारी डा.विजय कुमार, मिशिका एजूकेशनल सोसाईटी के अध्यक्ष डा. अमित नागर, डा. विभा नागर एवं उप परिवहन आयुक्त श्री राजीव श्रीवास्तव ने दिया।
सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज को विशेष रूप से देश में महिलाओं को शिक्षा देकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने से सम्बंधित सराहनीय कार्य करने पर ‘‘नारी शक्ति सम्मान‘‘ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डा.शल्या राज द्वारा महिलाओं के उत्थान हेतु किये जा रहे विभिन्न कार्यों की सभी ने सराहना की एवं उन्हें सशक्त नारी की संज्ञा दी।
डा. शल्या राज ने परिवहन विभाग, यातायात पुलिस, मिशिका सोसायटी, मेरा शहर मेरी पहल को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को शिक्षित होकर अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना होगा ताकि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में पुरूषों की बराबरी पर महिलाएं भी अपनी प्रतिभा साबित कर सकें। उन्होंने कहा कि आज 21वीं सदी महिलाओं की सदी है और शिक्षित एवं जागरूक महिलाएं परिवार चलाने से लेकर फाईटर प्लेन तक चलाने का सहासी कार्य करने के साथ देश का नेतृत्व भी कर रही है और हमारे देश में महिला प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, सांसद एवं आजादी के अंदोलन का नेतृत्व करके ये साबित कर चुकी है कि समाज में महिलाएं हर मैदान में पुरूषों से आगें है लेकिन हमारे समाज के ही कुछ रूढ़ीवादी तत्व  महिलाओं की आवाज़ को दबाने की कोशिश करते है जो बहुत ही निंदनीय है। उन्होंने कहा कि देश का विकास तब ही हो सकता है जब महिला शिक्षित हो और एक शिक्षित महिला पूरे परिवार को शिक्षा देती है, इसलिए महिलाओं को शिक्षा एवं कानून के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। उन्होंने नारी के विभिन्न रूपों का वर्णन करते हुए कहा कि नारी के रूप अनेक है नारी दुर्गा है नारी लक्ष्मी है, नारी पार्वती, नारी सरस्वती है यानि नारी हर रूप में पूजनीय है। Look at Raqqa Media.

Chief Executive Officer of Swami Vivekanand Subharti University, Dr. Shalya Raj has been honoured with “Women Empowerment Award”, at a program organized by the Department of Transport & Mishika Society, Mera Shehar Meri Pahal under Rashtriya Shakti Abhiyan on the occasion of International Women’s Day. This honor was given to her by the Divisional Transport Officer Dr. Vijay Kumar, Chairman of Mishika Educational Society, Dr. Amit Nagar, Dr. Vibha Nagar, and Deputy Transport Commissioner Mr. Rajeev Srivastava.

 

Dr. Shalya Raj received the Award for doing commendable work related to the mainstreaming of society, especially by educating women in the country.

 

Dr. Shalya Raj thanked the initiative of the Transport Department, Traffic Police & Mishika Society, My City. She said that women have to become educated and aware of their rights so that they can prove their talent on par with men in different areas of society. She said that today, the 21st century is the century of women, educated and aware women are doing pioneering work from running the family, to piloting fighter planes and also leading the country. It has been proved by the leadership that women in society are at par with men in every field, but only some conservative elements of our society try to suppress the voice of women which is very condemnable. She said that the development of the country can only happen when the woman is educated and an educated woman educates the whole family, so women need to be aware of education and law. She said that the form of a woman is many, a woman is Durga, a woman is Lakshmi, a woman is Parvati, a woman is Saraswati i.e. woman is revered in every form.

Write A Comment

Pulse October 2022 Pulse August 2022 Bhoomika Vasishth coming to Subharti University Pulse March 2022 Cyber Crime