Swami Vivekanand Subharti University played a pioneering role in the promotion of education and has become the highest placement University in North India. The University received an award of “Most Promising University with Excellence Placement” in North India. The award was conferred to Dr. Abhay Shankaregowda, Dean Faculty of Ayush and Principal of Maharishi Aurobindo Subharti College of Naturopathy and Yogic Sciences, by the Chief Guest, Shri Shyam Jaju (BJP’s National Vice President) and Mandira Bedi (acclaimed actress and TV anchor). Dr. Abhay Shankaregowda thanked TopGalent Media and Research for the award.
Subharti University’s Vice-Chancellor Brigadier Dr. V.P. Singh congratulated everyone and said that Subharti University is spreading the glow of its mantra which is Education, Service, Culture, and Nationalism across the world. “Our University gives more emphasis on giving quality in education and developing skills in students”. He also mentioned that students of various countries are studying at Subharti University and are benefiting from the traditions of Indian Culture.
Chief Executive Officer of Subharti University, Dr. Shalya Raj, expressed her happiness on receiving the award, saying that it is a matter of great pride that Subharti University has been selected as the highest placement University in North India for which the entire University family deserves congratulations. She said that the University is establishing skill development among all its students so that students can become skilled and bring the name of the country to light on the world stage.
She said that this is an honor for the educational quality of the University and it is our endeavour to connect our students with the mainstream society and make them partners in fulfilling the dream of self-reliant India as envisioned by our respected Prime Minister, Shri Narendra Modi and our freedom fighters before him.
The program was attended by the Minister of State for Steel, Government of India, Shri Faggan Singh Kulaste, BJP MP Rajkumar Chahar, and other dignitaries of education, socialites, and media fraternity.
शिक्षा के प्रचार प्रसार में अग्रणीय भूमिका निभाने वाले स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय अब उत्तर भारत में सर्वाधिक प्लेसमेंट देने वाला विश्वविद्यालय बन गया है।दिल्ली के संगरीला होटल में टॉपगेलेंट मीडिया एंड रिसर्च द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सुभारती विश्वविद्यालय को ‘‘मोस्ट प्रोमिसिंग यूनिवर्सिटी विद एक्सीलेंस प्लेसमेंट इन नॉर्थ इंडिया‘‘ का अवार्ड मिला है| यह अवार्ड सुभारती विश्वविद्यालय के महर्षि अरविंदो सुभारती कॉलिज एंड हॉस्पिटल ऑफ नेचुरोपैथी एंड यौगिक साइंसेज के प्राचार्य डा. अभय शंकरगौड़ा को मुख्य अतिथि बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू एवं बॉलीवुड अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने देकर सम्मानित किया।
नेचुरोपैथी एंड योगा कॉलिज के प्राचार्य डा. अभय शंकरगौड़ा ने कार्यक्रम में टॉपगेलेंट मीडिया एंड रिसर्च को धन्यवाद ज्ञापित किया।
सम्मान मिलने पर सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति ब्रिगेडियर डा.वी.पी. सिंह ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी| उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय शिक्षा के दीप के रूप में भारत सहित विश्वभर में अपने शिक्षा, सेवा, संस्कार एवं राष्ट्रीयता के मंत्र की चमक बिखेर रहा है और सुभारती विश्वविद्यालय शिक्षा में गुणवत्ता देने एवं छात्र छात्राओं में हुनर पैदा करने में अधिक बल देता है ताकि पढाई पूरी होने पर छात्र छात्राएं रोजगार प्राप्त कर देश हित में अपनी योग्यता से सराहनीय कार्य कर सकें |उन्होंने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय में विभिन्न देशों के छात्र छात्राएं भी अध्ययन कर रहे है और भारतीय संस्कृति एवं सुभारती विश्वविद्यालय की शौक्षिक गुणवत्ता से लाभान्वित हो रहे है।
सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने अवार्ड मिलने पर हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि यह बड़े गौरव की बात है कि सुभारती विश्वविद्यालय को उत्तर भारत में सर्वाधिक प्लेसमेंट देने वाला विश्वविद्यालय चुना गया है इसके लिये संपूर्ण विश्वविद्यालय परिवार बधाई का पात्र है।उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय अपने सभी विद्यार्थियों में कौशल विकास के गुण स्थापित कर रहा है ताकि विद्यार्थी दक्ष बनकर अपनी योग्यता से देश का नाम विश्व पटल पर रोशन कर सके। उन्होंने कहा कि यह सम्मान विश्वविद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता का सम्मान है और हमारा यहीं प्रयास है कि विद्यार्थियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़कर उन्हें आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूर्ण करने में सहयोगी बनाया जा सकें।
कार्यक्रम में भारत सरकार के केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, बीजेपी सांसद श्री राजकुमार चाहर समेत शिक्षा, सामाजिक एवं मीडिया जगत के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।