Campus News

सुभारती अस्पताल के डा.पूणेंदु ने कोरोना को दी मात

Pinterest LinkedIn Tumblr
छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल के कोविड वार्ड के आईसीयू में रोगियों का उपचार करने के दौरान संक्रमित हुए डा. पूणेंदु ने कोरोना को मात देकर दोबारा डयूटी पर लौटने की तैयारी कर ली है।
सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा.कृष्णा मूर्ति ने बताया कि अस्पताल के कोविड वार्ड में आईसीयू के अन्दर डयूटी कर रहे डा.

buy lipitor online https://nmn.ca/wp-content/uploads/2022/08/png/lipitor.html no prescription pharmacy

पूणेंदु कोरोना पीड़ित हो गये जिसपर उन्हें तुरन्त कोविड वार्ड में भर्ती किया गया। उनके शरीर में आक्सीजन का स्तर कम होने लगा और निमोनिया का असर अधिक होने पर उनकी स्थिति गंभीर हो गई। लगातार 8 दिनों तक आधुनिक तकनीक व सुविधा के साथ डा. पूणेंदु का उपचार किया गया जिसमें उन्होंने साहस दिखाते हुए कोरोना को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि यह बड़े गौरव की बात है कि योद्धा के रूप सुभारती अस्पताल के डाक्टर अपनी जान की परवाह किये बगैर जनता की सेवा हेतु प्रतिबद्ध है और डाक्टर पूणेंदु ने जिस प्रकार अपने साहस से कोरोना का हराया है यह योद्धा होने की असली निशानी है। उन्होंने डा. पूणेंदु को उत्तम स्वस्थ की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि सुभारती अस्पताल में एल-3 स्तर का कोविड वार्ड बना हुआ है जिसमें गंभीर स्थिति के रोगियों का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने विशेष बताया कि सुभारती अस्पताल में समस्त डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ, वार्ड बॉय, सफाईकर्मी आदि सेवाभाव की भावना से ओतप्रोत होकर कोरोना योद्ध के रूप में सराहनीय कार्य कर रहे है।

Write A Comment

Pulse October 2022 Pulse August 2022 Bhoomika Vasishth coming to Subharti University Pulse March 2022 Cyber Crime