Subharti University has awarded with” Legal awareness award” by DLSA and Jan Sahyog Foundation Program organized by Delhi State Authority, New Delhi, women and child development ministry. This award is given for legal awareness work done by Subharti University through its LEGAL AID CLINIC established by District Legal Service Authority, under the direction of State Legal Service Authority, UP. Dean Faculty Of Law, Dr. Vaibhav Goel Bhartiya said that LEGAL AID CLINIC of Subharti LAW College is giving Free legal services to the needy people of the society with the help of their Para Legal Volunteers from 08:00 a.m. to 04:00 p.m. The Free legal services of Subharti legal aid clinic are not only limited to Subharti but extended to the nearby villages of district Meerut. It organizes various legal awareness programs to aware the public of their right and duties.
मेरठ। दिल्ली के लोधी स्टेट स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेन्टर में स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी एवं भागीदारी जन सहयोग समिति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय को विधिक जागरूकता अवार्ड (लीगल अवेयरनेस अवार्ड) देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम दिल्ली स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी, भागीदारी जन सहयोग समिति एवं महिला बाल कल्याण विकास दिल्ली सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति ब्रिगेडियर डा.वी.पी.सिंह को विधिक जागरूकता अवार्ड (लीगल अवेयरनेस अवार्ड) भारत सरकार के राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्यामाला एस कुन्दर एवं भागीदारी जन सहयोग समिति के सेक्रेट्री जनरल विजय गौड़ ने देकर सम्मानित किया।
कुलपति ब्रिगेडियर डा. वी.पी. सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए दिल्ली स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी एवं भागीदारी जन सहयोग समिति व महिला बाल कल्याण विकास दिल्ली सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान सुभारती विश्वविद्यालय के आदर्शो का सम्मान है जो समाज में संविधान के मूल्यों को स्थापित करने का कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय के सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलिज देश के प्रतिष्ठित लॉ कॉलिज में शुमार है जिसमें विद्यार्थियों को न्याय को सर्वसुलभ बनाने हेतु विधि के ज्ञान से जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने विशेष बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समय समय पर विधिक जागरूकता शिविर लगाया जाता है और विशेष रूप से महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करके उन्हें न्यायिक प्रक्रिया का ज्ञान देकर विधिक सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि न्याय व्यवस्था को सरल बनाने के उद्देश्य से सुभारती विश्वविद्यालय में निःशुल्क लीगल केन्द्र स्थापित है जो क्षेत्र के लोगो को विधिक सहायता प्रदान करके लाभान्वित कर रहा है।
इस अवसर पर सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डा.अतुल कृष्ण ने कुलपति ब्रिगेडियर डा.वी.पी.सिंह एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज और उनकी टीम को बधाई देते हुए विश्वविद्यालय परिवार को नई उपलब्धि प्राप्त करने हेतु अपनी शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में दिल्ली स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी के सेक्रेट्री एवं अतिरिक्त ज़िला सत्र न्यायाधीश श्री कमलजीत अरोड़ा, महिला बाल कल्याण विभाग की निदेशक डा. रश्मी सिंह, एसीपी दिल्ली डा. गरिमा तिवारी, सुभारती लॉ कॉलिज के प्राचार्य डा. वैभव गोयल भारतीय, चीफ प्रोक्टर डा. मनोज कुमार त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी अनम शेरवानी उपस्थित रहे।