पिन्टू मिश्रा, एचओडी डा.
पूजा गुप्ता एवं डा.अंशु श्रीवास्तव उपस्थित रहे। प्राचार्य डा.
पिन्टू मिश्रा ने जिलाधिकारी महोदय को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधा भेंट किया। उन्होंने बताया कि आर्ट फ्रेग्रेन्स पत्रिका का यह दसवां संस्करण है जिसमें फाइन आर्ट कॉलिज में चल रहे विभिन्न विभागों फैशन डिजाइन, फाइन आर्ट, एनिमेशन, मूर्तिकला, एप्लाइड आर्ट, इन्टिरियर डिजाइन, व परफॉरमिंग आर्ट की शिक्षा दी जाती है। उन्होंने बताया कि फाइन आर्ट कॉलिज में स्नातक व परास्नातक एवं पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर विद्यार्थी कला के क्षेत्र में अपना सफल कैरियर बना सकते है। उन्होंने बताया कि पत्रिका में फाइन आर्ट कॉलिज में होने वाली वर्कशाप, सेमिनार, केमलिन वर्कशाप, पुरस्कार सम्मान, फैशन शो आदि का विवरण एक वर्ष के सभी आयोजन पत्रिका के द्वारा सभी कलाप्रेमियों तक पहुंचाया जाता है। जिलाधिकारी श्री के बालाजी ने पत्रिका के विमोचन पर हर्ष प्रकट करते हुए सभी को अपनी शुभकामनाएं दी।