Events

राष्ट्र निमार्ण में अपनी योग्यता से सहभागी बने युवा

Pinterest LinkedIn Tumblr

राष्ट्र निमार्ण में अपनी योग्यता से सहभागी बने युवा – श्री मोहित बेनिवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष, पश्चिमी उत्तर प्रदेश भाजपा

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय की विचारधारा है कि 15 अगस्त के दिन ध्वज फहराना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है परन्तु इस दिन को हर्षोल्लास के साथ न मनाकर हमें इसे प्रार्थना एवं संकल्प दिवस के रूप में मनाना चाहिए। विभाजन की त्रासदी में शहीद हुए लाखों बेगुनाहों की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करते हुए भारत को पुनः अखण्ड भारत बनाने का संकल्प लेना चाहिए। इन्हीं विचारों को आत्मसात करते हुए स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के मांगल्य प्रेक्षागृह में ‘प्रार्थना एवं संकल्प दिवस‘ के रूप में स्वतंत्रता दिवस के समारोह का आयोजन किया गया।सुभारती विश्वविद्यालय की 70 यूपी एनसीसी बटालियन, एनएसएस व सुरक्षा प्रबंधक नरेश कुमार के नेतृत्व में मुख्य अतिथि भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री मोहित बेनीवाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

इसके बाद मुख्य अतिथि श्री मोहित बेनीवाल ने भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री अनुज राठी, महानगर संघचालक श्री विनोद भारती, भाजपा के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के सह संयोजक डा. तनुराज सिरोही, लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डा. रोहित रविन्द्र के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया। इस दौरान सामूहिक राष्ट्रगान व आज़ाद हिन्द गान हुआ। कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण से बचाव की सभी सावधानियों पर अमल करके शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया।

सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डा. अतुल कृष्ण ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि 15 अगस्त का दिन हमारे लिये उल्लास का दिन नही है क्योंकि आज के दिन अखण्ड भारत का विभाजन हुआ था लेकिन हम ध्वजारोहण करके अपने वीर शहीदों के बलिदानों को नमन करते हैं। इस दिन को ‘प्रार्थना एवं संकल्प दिवस‘ के रूप में मनाते हैं। उन्होंने कहा कि आज के दिन देश की एकता, अखंडता एवं सार्वभौमिकता का संकल्प लेना चाहिए एवं धर्म, जाति, भाषा व क्षेत्र पर आधारित विभाजनकारी नीति को अपने जीवन में कोई स्थान नही देना चाहिए। उन्होंने भारत को स्वतंत्रता प्राप्त कराने में नेताजी सुभाष चन्द्रबोस व आज़ाद हिन्द फौज की मुख्य भूमिका पर प्रकाश डालते हुए सभी को इतिहास की सच्चाई से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि भारत को आज़ादी असल मायनों में 21 अक्टूबर 1943 को मिली थी जिसमें नेताजी सुभाष चन्द्रबोस ने अखण्ड भारत की घोषणा की थी। उन्होंने देशवासियों से आग्रह किया कि आज के दिन सशक्त होकर यह संकल्प लें कि देश को आज़ाद कराने में शहीद होने वाले महापुरूषों व वीर जवानों को नमन करते हुए भारत को अखण्ड बनाने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही अपने सभी महापुरूषों के आदर्शो को जीवन में आत्मसात करते हुए मॉ भारती का नाम विश्व पटल पर रोशन करेंगे।

कुलपति ब्रिगेडियर डा.वी.पी सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने भारत की आजादी में स्वतंत्रता सैनानियों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भारत को सशक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने सुभारती विश्वविद्यालय के आईटी विभाग द्वारा सीटीओ ई0 विवेक तिवारी के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा विकसित किये गये भारत के पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एस टच मोबाइल ऐप को लांच किया। इस ऐप की मदद से विश्वविद्यालय के विद्यार्थी व शिक्षकगण सहित अन्य कर्मचारी अपनी उपस्थित दर्ज करने, कार्यालय नोटिस प्राप्त करने सहित विश्वविद्यालय के हर कार्य को सुविधाजनक रूप से कर सकते हैं। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीन लर्निंग की दिशा में विश्वविद्यालय की ओर से विस्तृत कदम है जिससे विश्वविद्यालय के समस्त कार्य को पेपर लैस बनाने में सहयोग मिलेगा।

एमटीवी सुभारती ट्रस्ट के ट्रस्टी डा. कृष्णामूर्ति ने अखण्ड भारत को प्राप्त करने का प्रयास करने के लिए सभी को संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के दिन विभाजन के समय हुई त्रासदी की पीड़ा को सहन करने के भाव के साथ अखण्ड भारत की स्वतन्त्रता पर बलिदान हुए लाखों वीरों को श्रृद्धा सुमन अर्पित करके भारत की पुर्नस्थापना हेतु प्रार्थना एवं संकल्प लेना चाहिए। एमटीवी सुभारती ट्रस्ट के ट्रस्टी डा. कृष्णा मूर्ति द्वारा दिलाई गई शपथ-‘‘मैं…… शपथ लेता हूॅ कि देश की एकता, अखण्डता एवं सार्वभौमिकता की सुरक्षा के लिये हर सम्भव कार्य करूंगा। मैं धर्म जाति, भाषा या क्षेत्र पर आधारित किसी भी प्रकार की विभाजनकारी नीति को अपने जीवन में कोई स्थान नही दूंगा ताकि भारत को पुनः किसी विभाजन की त्रासदी का सामना न करना पड़े। आज 15 अगस्त, प्रार्थना एवं संकल्प दिवस के अवसर पर, मैं उन असंख्य ज्ञात एवं अज्ञात वीरों, जिन्होंने हमें दासता की बेड़ियों से मुक्त कराया और स्वयं को अखण्ड भारत की स्वतन्त्रता के लिये न्यौछावर कर दिया, के स्वप्न को साकार करने के लिये अपना जीवन समर्पित करने का संकल्प लेता हूं। मैं खण्डित भारत के विभिन्न भागों में रहने वाले अपने भाई बहनों के साथ प्रेम, करूणा, मैत्री एवं सद्भाव की भावना रखते हुए अखण्ड भारत की पुर्नस्थापना के लिये कार्य करूंगा। जय हिन्द। जय भारती। जय सुभारती।‘‘

मुख्य अतिथि भाजपा के पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री मोहित बेनीवाल ने अपने सम्बोधन में सर्वप्रथम सुभारती विश्वविद्यालय की संस्थापिका संघमाता डा.मुक्ति भटनागर एवं मेरठ महानगर संघचालक श्री विनोद भारती के भाई की कोरोना में अकाल स्वर्गवासी होने पर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की। उन्होंने भारत को स्वतंत्रता प्राप्त कराने में शहीद हुए महापुरूषों को नमन किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सुभारती विश्वविद्यालय स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को इतिहास की सच्चाई के साथ मना रहा है यह हमारे महापुरूषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि युवा हमारे देश का उज्जवल भविष्य है और युवाओं को चाहिए कि नव भारत निमार्ण में अपनी रचनात्मक विचारधारा को साझा करें। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश में अनुसंधान के क्षेत्र में विस्तृत कार्य किया है जिससे हमारे देश के युवाओं को अपनी प्रतिभा साबित करने के अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा सीएए, कश्मीर से धारा 370 व 35 अ को हटाने सहित मोदी सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पिछले 70 सालों में पिछली सरकारों द्वारा शिक्षा नीति में कोई बदलाव नही किया गया लेकिन केन्द्र की भाजपा सरकार ने देश के युवाओं को प्रतिभाशाली बनाने के उद्देश्य से शिक्षा नीति में परिवर्तन करते हुए नई शिक्षा नीति लागू की है। नई शिक्षा नीति से हमारे देश के युवा कौशल विकास के गुणों से निपूर्ण होकर भारत को सशक्त राष्ट्र बनाने में अपनी अग्रणीय भूमिका अदा करेंगे। उन्होंने सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा प्रार्थना एवं संकल्प दिवस के आयोजन की सराहना की और देश को सशक्त बनाने के लिये सभी विद्यार्थियों से अपनी भागीदारी देने की अपील की।

अंत में सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डा. अतुल कृष्ण, कुलपति डा. वी.पी. सिंह व लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डा. रोहित रविन्द्र ने मुख्य अतिथि श्री मोहित बेनिवाल को स्मृति चिहृ देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर असंख्या शहीदों को नमन करते हुए भारत को अखण्ड बनाने की प्रार्थना के साथ संकल्प लिया गया। इसके बाद कारगिल शहीद स्मृति उपवन में मुख्य अतिथि श्री मोहित बेनिवाल ने शहीदों के नाम पर वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम में फाईन आर्ट कॉलिज व डेन्टल कॉलिज के विद्यार्थियां द्वारा देशभक्ति से परिपूर्ण गीत व सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

मंच का कुशल संचालन पत्रकारिता संकाय के प्राचार्य डा. नीरज कर्ण सिंह ने किया।
इस अवसर पर एमटीवी सुभारती ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. हिरो हितो, डा. आकांक्षा सिंह, कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक डा. मनोज कपिल, प्रतिकुलपति डा. विजय वधावन, कुलसचिव डी.के. सक्सैना, सुभारती अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा.जेपी सिंह, सुभारती मेडिकल कॉलिज के प्राचार्य डा.ए.के. श्रीवास्तव, डेंटल कॉलिज के प्राचार्य डा. निखिल श्रीवास्तव, डा. वैभव गोयल भारतीय, डा. संदीप कुमार, डा. अनोज राज,  डा. अभय शंकरगौड़ा, डा. पिन्टू मिश्रा, डा.भावना ग्रोवर, डा. मनोज त्रिपाठी, डा.मुकेश रूहेला, डा. महावीर सिंह, डा. आर.के घई, डा. सत्यम खरे, एसी पाठक, आनन्द पाल, हर्षवर्धन कौशिक, ई. आकाश भटनागर, मीडिया प्रभारी अनम शेरवानी, राजकुमार सागर सहित सभी संकायों एवं विभागों के प्राचार्य फैकल्टी मैम्बर आदि उपस्थित रहे।
अनम खान शेरवानीमीडिया प्रभारी

Write A Comment

Pulse October 2022 Pulse August 2022 Bhoomika Vasishth coming to Subharti University Pulse March 2022 Cyber Crime