मेरठ – स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ के नन्दलाल बोस सुभारती काॅलेज आफ फाईन आर्टस के परफार्मिंग आर्ट्स विभाग में दिनांक 13. 15 अक्टूबर 2020 से त्रिदिवसीय फेसबुक लाईव कलांजलि उत्सव – 2020 का भव्य शुभारंभ हुआ।
कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में छात्र – छात्राओं को अपनी कला प्रदर्शित करने का अवसर नही मिल पा रहा है। इसलिय सुभारती कालेज के परफार्मिंग आर्ट्स विभाग ने इस दिशा में सफल प्रयास करते हुए के फेसबुक लाईव माध्यम से ’ कलाजंलि संगीतोत्सव का प्रारम्भ कर छात्र छात्राओं को अपनी संगीत व नृत्य की प्रस्तुति के लिए मंच प्रदान कर उन्हे उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर करने का प्रयास किया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रो० (डा०) वी॰पी॰ सिंह , प्राचार्य (डा०) पिंटू मिश्रा , विभागाध्यक्षा डा० भावना ग्रोवर ने संगीत की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। उत्सव के प्रथम दिन श्री नितिन कुमार झाकड़ा ने उपशास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति दी। उन्होने ठुमरी- आन मिलो सजना, दादरा-सजना ओ सजना व गजल- काश ऐसा कोई मंजर होता, गाकर फेसबुक लाईव दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गायन प्रस्तुती के पश्चात कु० श्रुति गोयल ने कथक नृत्य की प्रस्तुति दी, इन्होने धमार ताल में उठान, टुकड़े , तिहाई, परन व तबले के साथ जुगलबन्दी प्रस्तुत की, कथक नृत्य की प्रस्तुति के अंत में श्रुति ने अभिनय पक्ष में महाराज बिंदादीन कृत ठुमरी पर भाव प्रदर्शन कर फेसबुक लाईव दर्शकों को श्रंगार रस में सराबोर कर दिया।
कलांजलि उत्सव के शुभआरंभ पर माननीय कुलपति (डा०) वी॰पी॰ सिंह ने परफार्मिंग आर्टस विभाग को शुभकामनाए देते हुए जीवन में संगीत के महत्व पर अपने विचार प्रकट किये और कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय अपने छात्रों के स्वर्णिम भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है। प्राचार्य (डा०) पिंटू मिश्रा जी ने विभाग के इस आयोजन के लिए शुभकामनाऐ दी व कहा कि आज जहंा कोविड 19 जैसी महामारी के चलते सारा विश्व रूक सा गया है वहीं कलाकारों के विचारों को भी विराम सा लग गया था परन्तु एक कलाकार कब तक अपनी भावनाओं पर काबू कर सकता है। इसलिए अपने भावो को नृत्य व संगीत के माध्यम से छात्रों ने जो अपनी अभिव्यक्ति से लोगो से जुड़़ने के लिए फेसबुक लाईव द्वारा जो भी प्रस्तुति दी वह सभी के नीरस मन मे प्रफुल्लता का भाव पैदा करने में जरूर सफल होगी इस उत्सव के लिए सभी छात्रों को आर्शीवाद व स्नेह तथा विभाग की अध्यक्षा डा० भावना ग्रोवर व सभी प्रवक्ताओं को सफल आयोजन के लिए बहुत बहुत बधाई । विभागाध्यक्षा डा० भावना ग्रोवर जी ने अपने उद्गार प्रकट करते हुए कहा कि यूं तो परफार्मिंग आर्टस विभाग में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र छात्राओं को वर्ष भर अनेक प्रस्तुतियां राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देने का अवसर प्राप्त होता है किन्तु गत छह महीनों से मंच उपलब्ध नही थे अतः छात्र छात्राओं को मंच प्रस्तुति का व अपनी प्रतिभा दिखाने का सुअवसर प्राप्त हो सके , यह सोचकर आॅनलाइन प्रस्तुति श्रंखला का आयोजन किया गया तथा इसमें प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकारो को अनेकानेक शुभकामनाऐ देती हंू।
दिनांक 14 अक्टूबर 2020 को कार्यक्म के दूसरे दिन अपने सुमधुर गायन की प्रस्तुति दी कु0 किरण ने इन्होने राग बागेश्री में विलम्बित, व द्रुत ख्याल, तराना गाकर दर्शकों को प्रसन्न किया उसके पश्चात कु0 सृष्टि गोयल ने चतुरंग पर कत्थक नृत्य की मोहक प्रस्तुति दी। कु0 सृष्टि गोयल के प्रदर्शन के पश्चात श्री अक्षय शर्मा जी ने कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया। इनके नृत्य प्रदर्शन का क्रम इस प्रकार है- शिव स्तुति, पंचम सवारी ताल में उठान , थाट, परनजुड़ी आमद व तिहाई प्रस्तुत की इसके पश्चात मध्य व द्रुत लय में नटवरी के टुकड़े, परन, तिस्त्र जाति परन व 21 धा का टुकड़ा व अन्त में तिहाइयां प्रस्तुत करके फेसबुक लाइव दर्शको की वाहवाही बटोरी।
दिनांक 15 अक्टूबर 2020 को ’कलाजंलि उत्सव के समापन दिवस में प्रथम प्रस्तुती रही श्री कपिल की इन्होने मियामल्हार राग में विलम्बित व दु्रत ख्याल प्रस्तुत किया। व सुगम संगीत में ‘‘मोको कहाॅ ढूंढे रे बन्दे‘‘ भजन गाकर फेसबुक लाइव दर्शको को मंत्र मुग्ध किया इनके कार्यक्रम के पश्चात् श्री सूरज ने कत्थक प्रस्तुति दी इनके साथ सहयोगी कलाकार रहे सितार पर श्री श्याम रस्तौगी, गायन-कुमारी सुरभि कौल, श्री सूरज ने अपने नृत्य प्रदर्शन में सर्वप्रथम कृष्ण स्तुति तत्पश्चात् तीन ताल में उठान, टुकड़े, तिहाई, परन, 21 धा का टुकडा, तबले के साथ जुगलबंदी व अन्त में भजन जिसके बोल हैं ‘‘शीष मुकुट कट काछनी‘‘ पर बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति देकर फेसबुक लाइव दर्शकों को श्रंगार रस में सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्य प्रो0 पिन्टू मिश्रा जी व विभागाध्यक्षा डाॅ0 भावना ग्रोवर जी ने कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्राचार्य प्रो0 पिन्टू मिश्रा जी ने कार्यक्रम की सफलता पर डाॅ0 भावना ग्रोवर जी व साथ ही सभी सहयोगियों को अनेकानेक बधाई देकर प्रोत्साहित किया।
अन्त में विभागाध्यक्षा डाॅ0 भावना ग्रोवर जी ने कृतज्ञता ज्ञापन देते हुए कुलपति माननीय डाॅ0 वी0 पी0 सिंह, प्राचार्य डाॅ0 पिन्टू मिश्रा जी का आभार व्यक्त किया तथा साथ ही सभी कलाकार व सहयोगी कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात् कोरोना महामारी के अन्त की प्रार्थना भी की जिससे कि जन-जीवन सुचारु रूप से चलने लगे। व संगीत के कलाकार भी अपनी कला का प्रदर्शन राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय मंच पर कर सकें। तथा आने वाले वर्षों में कलांजलि संगीत उत्सव में भी हम फेसबुक लाईव दर्शकों के साथ-साथ प्रत्यक्ष श्रोता व दर्शकों के समक्ष अपने कलाकारों द्वारा मंच प्रदर्शन कर सकें। सभी कलाकारों के मंगल व उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए डाॅ0 भावना ग्रोवर जी ने कलांजलि उत्सव 2020 का समापन किया। विभाग की प्रवक्ता डा० प्रीती गुप्ता ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। कार्यक्रम के तकनीकी कार्य को पूर्ण करने में मार्केटिंग एंड कम्यूनिकेशंस विभाग के अध्यक्ष श्री विशाल सिंह ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कलांजलि उत्सव को सफल बनाने में प्रवक्ता डा० आकांक्षा सारस्वत , श्री अभिषेक कुमार मिश्र , श्रीमती निशि चैहान व श्रीमती श्वेता सिंह ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Campus News