मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा 3 तीन दिवसीय लेक्चर सीरीज का आयोजन ‘‘अनुसंधान पद्धति और सांख्यिकीय अनुप्रयोग’’ के विषय पर किया गया।
सर्वप्रथम शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डा. अनुज राज द्वारा सभी उपस्थित गणमान्य विद्वानों तथा ऑनलाइन उपस्थित सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का स्वागत किया गया तथा तीन दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य से सभी को अवगत कराया गया।
फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के डीन प्रोफेसर डा. संदीप कुमार ने आॅनलाइन कार्यक्रम में सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति ब्रिगेडियर डा.
वी.पी.सिंह एवं लेक्चर सीरीज में देश-विदेश से जुड़ें सभी शिक्षाविद व विद्यार्थियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अनुसंधान पद्धति और सांख्यिकीय अनुप्रयोग एक ऐसा विषय है जिसके माध्यम से विद्यार्थियों के ज्ञान को ज्योति मिलती है और अनुसंधान के विभिन्न चरण तथा इसमें सांख्यिकीय उपयोग के प्रकार तीन दिवसीय सीरीज में सीखाएं जाएंगे।
सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति ब्रिगेडियर डा.वी.पी.सिंह ने फैकल्टी ऑफ एजुकेशन द्वारा आयोजित लेक्चर सीरीज कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपनी बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धी होने के साथ उनका सर्वांगीण विकास होता है।
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब भटिंडा के विभागाध्यक्ष डा.संजीव कुमार ने अनुसंधान के अर्थ को लेकर जो भ्रांतियां समाज में या एजुकेशन के क्षेत्र में फैली हुई थी उन पर प्रकाश डालते हुए अनुसंधान के तथ्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कोई भी अनुसंधान किसी निश्चित उद्देश्य से होता है और इसकोे सर्वसुलभ बनाने हेतु सांख्यिकीय अनुप्रयोग करने से अनुसंधान का निष्कर्ष यथार्थ होता है।
इंदिरा गांधी नेशनल ट्राईबल यूनिवर्सिटी अमरकंटक एमपी की प्रोफेसर एंड डीन फैकल्टी ऑफ एजुकेशन डा. संध्या गीहर ने बेसिक रिसर्च के विभिन्न चरणों की विस्तार से व्याख्या दी। कार्यक्रम के अंत में डा.
संदीप कुमार एवं द्वारा डा.
अनुज राज द्वारा सभी उपस्थित स्पीकर व रिसर्च स्कॉलर और शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया