Campus News Faculty of Engineering & Technology

सुभारती इंजीनियरिंग कॉलिज के विद्यार्थियों ने बनाई बैट्री संचालित गार्बेज ई-रिक्शा

Pinterest LinkedIn Tumblr
मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के सुभारती इंजीनियरिंग कॉलिज के विद्यार्थियों ने मैकेनिकल इंजीनियर अजहरूद्दीन के साथ मिलकर बैट्री संचालित गार्बेज ई- रिक्शा बनाई है जो पर्यावरण को दूषित किये बगैर विश्वविद्यालय परिसर से कूड़े एकत्र किया करेंगी।
शहीद अशफ़ाक़उल्लाह खान खण्ड के बाहर कुलपति ब्रिगेडियर डा.वी.पी.सिंह ने हरी झंडी दिखाकर ई-रिक्शा को रवाना किया। उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलिज के प्राचार्य डा. मनोज कपिल एवं मैकेनिकल इंजीनियर अजहरूद्दीन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बैट्री संचालित ई-रिक्शा द्वारा पेट्रोल व डीजल के वाहनों का प्रयोग कम होगा एवं प्रदूषण को रोकने में सहयोग भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय प्रकृति के संरक्षण हेतु हमेशा से प्रतिबद्ध है और इसी क्रम में इंजीनियरिंग कॉलिज के विद्यार्थियों ने कूड़ा उठाने वाली ई- रिक्शा बनाई है वह बहुत सराहनीय है। उन्होंने बताया कि गार्बेज ई-रिक्शा में 400 केजी लोडिंग क्षमता है जो एक बार चार्ज करते के पश्चात 80 किलोमीटर तक चलती है और इसको चार्ज होने हेतु केवल 5 यूनिट बिजली चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए प्रकृति संरक्षण का संकल्प दिलाया।
सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि प्रकृति को संरक्षित करने की दिशा में यह बहुत अहम कदम है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल व डीजल के वाहनों से प्रदूषण निरन्तर बढ़ रहा है और इलैक्ट्रनिक वाहनों के प्रयोग से इसपर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने गार्बेज ई-रिक्शा बनाने वाले मैकेनिकल इंजीनियर अजहरूद्दीन एवं सम्बन्धित विद्यार्थियों को मंगलकामनाएं देते हुए सभी को प्राकृतिक संसाधनों को प्रोत्साहन देकर उनका उपयोग करने की अपील की। इस मौके पर प्रतिकुलपति डा.विजय वधावन, इंजीनियरिंग कॉलिज के प्राचार्य डा. मनोज कपिल, परिवहन प्रबन्धक राजकुमार सागर, इसरार आदि उपस्थित रहे।
Students of Swami Vivekananda Subharti University’s, Subharti Engineering College have teamed up with mechanical engineering student, Azharuddin to create a battery-powered garbage e-rickshaw that will collect garbage from the University campus without polluting the environment.
Vice-Chancellor, Brigadier, Dr. V.P. Singh flagged off the E-rickshaw outside the Shaheed Ashfaqullah Khan (Admin) block. He congratulated Dr. Manoj Kapil, Principal of Engineering Colleges and Azharuddin. He said that the use of petrol and diesel vehicles will be reduced by battery-operated e-rickshaws which shall help in reducing pollution. He said that the University is always committed to the preservation of nature. It is a commendable initiative by the students of the engineering college who have created this e-rickshaw to collect garbage. Hon’ble VC sir also informed that the garbage e-rickshaw has a 400 kg loading capacity, which runs 80 kilometers after charging once and requires only 5 units of electricity to charge. On this occasion, he gave his best wishes to all the students and pledged to conserve nature.
Dr. Shalya Raj, Chief Executive Officer of Subharti University, expressed happiness and said that this is an important step towards preserving nature. She said that pollution from petrol and diesel vehicles is continuously increasing and it can be curbed by the use of electronic vehicles. She congratulated Azharuddin on taking this initiative and appealed to everyone to use natural resources by encouraging them. On this occasion, Pro VC Dr. Vijaya Wadhawan, Principal of Engineering College – Dr. Manoj Kapil & Transport Manager  – Rajkumar Sagar were also present.

Write A Comment

Pulse October 2022 Pulse August 2022 Bhoomika Vasishth coming to Subharti University Pulse March 2022 Cyber Crime