Kharvel Subharti College of Pharmacy, Meerut has been awarded “BEST PHARMACY COLLEGE OF THE YEAR” for recognition of outstanding achievements, diligence, noble services, and sustained contributions to society. The award was constituted by Six Sigma Star Healthcare (P) Ltd., New Delhi, INDIA on 16th March 2022 at Hotel Pullman, Aerocity, New Delhi, India. The award was presented to Dr. Sokindra Kumar, Principal & Dean, Kharvel Subharti College of Pharmacy, Swami Vivekanand Subharti University, Meerut. by Mr. Anurag Thakur, Minister of Union Cabinet of Youth Affairs and Sports of the Government of India and Dr. Pradeep Bhardwaj, CEO & Medical Director, Six Sigma Star Healthcare (P) Ltd.
प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 17.03.2022
सुभारती फार्मेसी कॉलिज को मिला बेस्ट फार्मेसी कॉलिज ऑफ दी ईयर का अवार्ड
मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के खारवेल सुभारती कॉलिज ऑफ फार्मेसी को बेस्ट फार्मेसी कॉलिज ऑफ दी ईयर 2022 के अवार्ड से सम्मानित किया गया। नई दिल्ली स्थित होटल पुलमेन में सिक्स सिग्मा एक्सीलेंस अवार्ड का आयोजन देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की याद में उनके जन्मदिवस पर किया गया।
मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर एवं सिक्स सिग्मा हेल्थ केयर के सीईओ डा. प्रदीप भारद्वाज ने सुभारती फार्मेसी कॉलिज के प्राचार्य डा. सोकिन्द्र कुमार को अवार्ड प्रदान करके सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि हमारा देश चिकित्सा के क्षेत्र में बड़े स्तर पर कार्य करके आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में देश के चिकित्सकों एवं इस क्षेत्र से जुड़े लोगो ने अपनी योग्यता से देश को मजबूत करने का कार्य किया है, जिसके लिये सभी बधाई के पात्र है। उन्होंने सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि जिस प्रकार सुभारती फार्मेसी कॉलिज ने शैक्षिक गुणवत्ता से सम्मान प्राप्त किया है, इससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।
सम्मान मिलने पर सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा. जी.के.थपलियाल ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय का फार्मेसी कॉलिज चिकित्सा के क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन कर रहा है। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय कौशल विकास के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु अधिक बल देता है ताकि पढ़ाई पूरी होने पर छात्र छात्राएं रोजगार प्राप्त करके देश हित में अपनी योग्यता से सराहनीय कार्य कर सकें।
सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने अवार्ड मिलने पर हर्ष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सुभारती फार्मेसी कॉलिज हमेशा अनुसंधान एवं नवाचार के साथ विद्यार्थियों का मार्ग दर्शन करके उन्हें फार्मेसी के क्षेत्र में निपूर्ण बना रहा है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान विश्वविद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता का सम्मान है और हमारा यहीं प्रयास है कि विद्यार्थियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़कर उन्हें आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूर्ण करने में सहयोगी बनाया जा सकें।
कार्यक्रम में भारत सरकार के केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले, एयर मार्शल पवन कपूर (पूर्व डीजीएमएस-एयर फोर्स), एयर मार्शल प्रशांत भारद्वाज (डीजीएमएस-एयर फोर्स), कैप्टन योगेन्द्र सिंह यादव, परमवीर चक्र विजेता, कैप्टन बाना सिंह, परमवीर चक्र विजेता समेत सेना, चिकित्सा शिक्षा एवं मीडिया जगत के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।