Yuvotthan – a youth upliftment program organised by the Bhartiya Janta Party witnessed huge participation by students from all the faculties of the University. Dr. Sambit Patra, BJP’s National spokesperson said that Subharti University is a symbol of nationality. Dr. Patra was welcomed with warm enthusiasm by the Hon’ble Vice-Chancellor, Prof. (Dr.) GK Thapliyal (retd. Major General), Chief Executive Officer, Dr. Shayla Raj, Dr. Krishnamurty, Medical Deputy Superintendent of Subharti Hospital and Dr. Rohit Ravinder, Director of Lokpriya Hospital. They visited the Sanskriti Vibhag and paid homage by lighting an oil lamp at the Swami Vivekanand Siddha Peeth and Netaji Subhas Chandra Bose Siddha Peeth.
Dr. Sambit Patra recorded his congratulatory message in the visitor’s book in the Vice-Chancellor’s office. In the youth upliftment program at Mangalya Auditorium, Dr. Sambit Patra also inaugurated the research journal “Art Fragrance” of the Faculty of Fine Arts.
राष्ट्रीयता का प्रतीक है सुभारती विश्वविद्यालय- डा. संबित पात्रा
मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के मांगल्या प्रेक्षागृह में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित युवा उत्थान कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. संबित पात्रा ने विश्वविद्यालय के संस्कृति विभाग स्थित स्वामी विवेकानन्द सिद्ध पीठ एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस सिद्ध पीठ में दीप प्रजवल्लन किया। इसके साथ ही कुलपति कार्यालय में सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा. जी.के. थापलियाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज, सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति एवं लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डा. रोहित रविन्द्र ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया। सुभारती परिवार की ओर से डा. संबित पात्रा को पौधा भेंट करने के साथ स्मृति चिहृ देकर सम्मानित किया गया।
कुलपति कार्यालय में डा. संबित पात्रा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय में प्रवेश करते ही भारतीय संस्कृति व राष्ट्रीयता की सुन्दर झलक देखने को मिलती है, जो बड़ी सराहनीय बात है। उन्होंने संस्कृति विभाग में स्वामी विवेकानन्द जी की फोटो गैलरी का अवलोकन करते हुए विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय की पहचान देश में राष्ट्रीयता के प्रतीक के रूप में स्थापित है और जिस प्रकार विश्वविद्यालय द्वारा मॉ भारती के सपूतों व महापुरूषों के विचारों व उनके संस्कारों को विद्यार्थियों में रोपित किया जा रहा है, तो इन्हीं सीख से हमारे देश के युवा ज्ञानवान बनकर भारत का नाम विश्व पटल पर रोशन करेंगे।
इस अवसर पर अतिरिक्त कुलसचिव सैयद ज़फ़र हुसैन, संस्कृति विभागाध्यक्ष डा. विवेक कुमार, डा. पिन्टू मिश्रा, डा. भावना ग्रोवर, डा. निखिल श्रीवास्तव, डा. सत्यम खरे, डा. मनोज कपिल, डा. सन्दीप कुमार, डा. सरताज अहमद, डा. मनोज त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी अनम शेरवानी आदि उपस्थित रहे।