सुभारती पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में स्थापित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस शोध पीठ के अन्तर्गत नेता जी सुभाष चन्द्र बोस को समर्पित संग्रहालय एवं पत्रकारिता संग्रहालय का उद्घाटन नेताजी के परपौत्र श्री चन्द्रकुमार बोस, उनकी पत्नी उषा मेनन बोस एवं बिटिया अपराजिता बोस ने किया। इस अवसर पर सुभारती संस्कृति विभाग प्रमुख एवं विवि के सह कुलसचिव श्री विवेक संस्कृति भी उपस्थित रहे।
Campus News Department of Journalism Events Home Netaji Subhash Chandra Bose Chair