Events

सामाजिक सरोकार एवं सियासत का सबक

Pinterest LinkedIn Tumblr

प्रेस नोट दिनांक 12.12.2021

तथागत बुद्ध व बाबा साहब के आदर्शो पर चलने से सामाजिक सरोकार स्थापित होगा – मा. श्री बृजलाल, राज्यसभा सांसद एवं पूर्व पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के तथागत भवन स्थित ध्यान केन्द्र में राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री बृजलाल जी ने क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग के साथ अनौपचारिक संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। तथागत भवन पहुंचने पर उन्होंने सुभारती विश्वविद्यालय के बोधिवृक्ष के दर्शन किये। ध्यान केन्द्र में सुभारती विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति ब्रिगेडियर डा. वी.पी. सिंह ने मुख्य अतिथि श्री बृजलाल जी को पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री बृजलाल जी ने सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डा. अतुल कृष्ण, प्रति कुलाधिपति ब्रिगेडियर डा. वी.पी. सिंह, सुभारती ट्रस्ट के अध्यक्ष डा.

buy neurontin online https://www.phamatech.com/wp-content/uploads/2022/08/png/neurontin.html no prescription pharmacy

हिरो हितो ने तथागत बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके शुभारंभ किया। इस दौरान बौद्ध विद्वान भंते डा. चन्द्रर्कीति ने मंगलाचरण वंदना प्रस्तुत की।

सामाजिक सरोकार एवं सियासत का सबक के विषय पर श्री बृजलाल जी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मानव उत्थान के उद्देश्यों से एक दूसरे का सहयोग करने से समाज में सरोकार की भावना को प्रोत्साहित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि तथागत बुद्ध एवं बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर की शिक्षाएं समाज में समानता स्थापित करने के साथ मानव मूल्यों को बढ़ाने वाले रही है।
उन्होंने कहा कि तथागत गौतम बुद्ध ने मानवता के कल्याण हेतू जो पंचशील का सिद्धांत के रूप में जीवन मंत्र दिया है उसी को अपना कर मानव अपना संर्वांगीण कल्याण कर सकता है। उन्होंने कहा कि भारत में प्राचीन सभ्यता के प्रतीक तथागत गौतम बुद्ध है और उनके द्वारा पूरे संसार को शान्ति के साथ उन्नति करने एवं करूणा के साथ जीवन जीने की शिक्षा दी गई है। उन्होंने सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा तथागत बुद्ध की शिक्षाओं एवं बौद्ध इतिहास व सभ्यता के प्रचार प्रसार हेतु किये जा रहे कार्यो की सराहना की। उन्होंने अपने गृह जनपद सिद्धार्थ नगर में तथागत बुद्ध से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए अनुसंधान द्वारा वहां बौद्ध सभ्यता को संरक्षित करने हेतु किये जा रहे कार्यो से सभी को अवगत कराया। उन्होंने अपनी पुस्तक सियासत का सबक की प्रतियां अवलोकनार्थ सभी को भेंट की।

सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डा. अतुल कृष्ण ने कहा कि मा. सांसद श्री बृजलाल जी उन अधिकारियों में से एक रहे हैं जो मेरठ में अपनी नियुक्ति के दौरान किये गये अविस्मरणीय कार्यों के कारण एक अमिट छाप छोड गये हैं एवं आज भी मेरठ की जनता उनको अपना मानती है और याद करती है।

कार्यक्रम में राष्ट्र कवि डा. हरिओम पंवार ने देशभक्ति से परिपूर्ण कविताएं सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सुभारती ग्रुप की ओर से कुलपति मेजर जनरल डा. जी. के. थापलियाल व सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति एवं लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डा. रोहित रविन्द्र ने मुख्य अतिथि श्री बृजलाल जी को स्मृति चिहृ भेंट करके उन्हें सम्मानित किया।

मंच का संचालन डा. नीरज कर्ण सिंह ने किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी श्री योगेश बंसल, उमालोक के संस्थापक श्री आलोक भटनागर, सुभारती ट्रस्ट अध्यक्ष डा. हिरो हितो, सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति, लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डा.

buy levaquin online https://www.phamatech.com/wp-content/uploads/2022/08/png/levaquin.html no prescription pharmacy

रोहित रविन्द्र, कुलपति मेजर जनरल डा.जी.के थापलियाल, डा. तनुराज सिरोही, बायनाकुलर मीडिया से श्री विकास त्यागी, बार काउंसिल के अध्यक्ष डा.वी.के शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता डा. जीएस धामा एवं अनेकों संस्थाओं के प्रमुख व सचिव एवं प्रबुद्ध सदस्य उपस्थित थे।

लेखक – अनाम खान शेरवानी।

Write A Comment

Pulse October 2022 Pulse August 2022 Bhoomika Vasishth coming to Subharti University Pulse March 2022 Cyber Crime