सुभारती फ़ाइन आर्ट छात्र भानुदेव शर्मा को मिला रविंद्र नाथ टगौर अवार्ड २०२१
सुभारती फ़ाइन आर्ट बी एफ ऐ पेंटिंग चतुर्थ वर्ष के छात्र भानुदेव शर्मा को उसकी पेंटिंग . बेस्ट पेंटिंग चुनी गई जिसके लीये भानुदेव को रविंद्र नाथ टगोर डाइमंड अवार्ड २०२१ से सम्मानित किया गया जिसके निर्णायक मण्डल में श्री मनोज कुमार प्रजापति विश्व भारती शान्तिनिकेतन, डा ऐन आर रोशन केरल , रेणु भूषण नई दिल्ली रहे ! इस उपलब्धि पर प्राचार्य डा पिंटू मिश्रा सुभारती फ़ाइन आर्ट कॉलेज सुभारती विशव विध्यालय मेरठ ने भानुदेव की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए और सभी छात्रों को इस से प्रेरणा ले कर अपने कार्य को आगे बढ़ाना चाहिए जिस से उनकी अलग पहचान बन सके और कला जगत में अपनी पहचान बन सके ।
Awards Faculty of Fine Arts Student Awards