Faculty of Law

Free Legal Aid Camp

Pinterest LinkedIn Tumblr

Free Legal Aid Camp organized by Sardar Patel Subharti Law College at village Mehrauli district Meerut

On the occasion of World Day of International Criminal Justice, a free legal awareness and legal literacy camp have been organized, jointly by the free legal aid clinic of Sardar Patel Subharti Institute of Law, Swami Vivekanand Subharti University, Meerut in association with Subharti NSS. Dr. Manoj Kumar Tripathi (Associate Professor, Subharti Law College) welcomed the Chief-guest of this camp. Chief-guest appreciated the work done by the National Service Schemes and Sardar Patel Subharti Institute of Law, Swami Vivekanand Subharti University, Meerut for the upliftment of the society.

स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के सरदार पटेल सुभारती इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ के निदेशक पूर्व न्यायमूर्ति श्री राजेश चन्द्रा के निर्देशन एवं प्राचार्य एवं डीन प्रो.(डॉ.) वैभव गोयल भारतीय की अनुमति से नि:शुल्क विधिक सहायता केन्द्र एवं लॉ क्लब के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 12.08.2021 को एक नि:शुल्क विधिक सहायता शिविर कम्पोजिट प्राईमरी विद्यालय ग्राम महरौली जिला मेरठ में लगाया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. सारिका त्यागी ने कहा कि भारतीय सविंधान के अनुच्छेद 39(A) में नि:शुल्क विधिक सहायता का प्रावधान है। उन्होने महिलाओं के अधिकारों, महिलाओं के प्रति होने वाली, घरेलू-हिंसा, दहेज-उत्पीडन, यौन-अपराध आदि के विषय में विस्तार से बताया  तथा बाल अधिकारों एवं बच्चों के प्रति होने वाले अपराध जैसे कि यौन अपराध, यौन-शौषण आदि के विषय में भी विस्तार से बताया तथा उन्होनें कोरोना काल में सुभारती में स्थापित हुए वर्चुअल फ्री लीगल एड क्लीनिक की स्थापना की जानकारी दी तथा बताया कि किस प्रकार कोई भी व्यक्ति बिना सुभारती विश्वविद्यालय आये भी वर्चुअल फ्री लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से आप अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है। 

 

Write A Comment

Pulse October 2022 Pulse August 2022 Bhoomika Vasishth coming to Subharti University Pulse March 2022 Cyber Crime