Vidushi Samman organized at Subharti University on the occasion of International Women’s Day 2021. Honoured for their contribution to society and their excellent work, Subharti University conferred women who created waves in various fields of social, political & administrative; including shooter Dadi – Prakashi Tomar, Chandro Tomar and IAS Dr. Tanu Jain (alumna – Subharti Dental College).
Dr. Shalya Raj, Chief Executive Officer of Subharti Group welcomed the strong women working in different areas of the country in the program. She said that the 21st century is a testament to the leadership qualities of women. She extended her best wishes congratulating all the women being honoured.
Vice-Chancellor of Subharti University, Brigadier Dr. V.P. Singh said that women have a pivotal role in the development of the country and in today’s time, the way women are waving success in every field is giving momentum to our country. He informed that Subharti University is working with an emphasis on gender equality and special programs for all-round development of girl students studying in the university is playing an important part in their skill & personality development.
Dr. Mukti Bhatnagar, the founder of Subharti University, said in her address that by leading as the Prime Minister, President, MP and freedom movement; the women in our country have proven that women are on fire and stand shoulder to shoulder with men in every field. Often in society There is an attempt to suppress the voice of women which is very condemnable. The development of the country can only happen when the woman is educated and an educated woman educates the whole family, so there is a need for women to be aware of education and law. Making a special appeal to the countrymen, she said that women should be encouraged at all levels so that they can work in the national interest utilising their talent.
Chief Guest and Chancellor of Swami Vivekanand Subharati University, Smt. Stuti Narayan Kakar said that various laws have been enacted by the Hon’ble Supreme Court to give respect and equality status to women in India, that empower women and provide protection, but the benefit of the law is legal awareness. Women will have to be educated and bring legal awareness in the society so that women of every section of the society can know their rights so that they can develop by connecting with the mainstream of society.
Dr. Tanu Jain, alumna of Subharti Dental College and current IAS, shared her life experiences and said that women should empower themselves. She also talked about cutting the expenses of weddings.
According to me, empowered women are those who can handle themselves and their family. ~ IAS Dr. Tanu Jain
Amongst the women honoured were the MLA from Modinagar, Dr. Manju Shivach, former IAS Dr. Tanu Jain, Dr. Udita Tyagi from Disha Foundation, Anita Rana, shooter Dadi Chandro Tomar, Prakashi Tomar, Dr. Madhu Vats, Dr. Anshu Jindal, Dr. Mandakani Kapoor and several other women achievers, were honoured.
सुभारती विश्वविद्यालय में विदुषी सम्मान का आयोजन।देशभर की सशक्त महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य करने पर सुभारती विश्वविद्यालय ने किया सम्मानित।शूटर दादी प्रकाशों तोमर व चन्द्रो तोमर सहित सामाजिक, राजनैतिक, प्रशासनिक आदि विभिन्न क्षेत्रों में परचम लहराने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां में दिया नारी शक्ति का संदेश।
स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में महिला दिवस के उपलक्ष में मनाए जा रहे महिला सप्ताह के अंतर्गत मांगल्या प्रेक्षागृह में देशभर की सशक्त महिलाओं को सम्मानित करके नारी शक्ति का संदेश दिया गया कार्यक्रम का शुभारंभ सुभारती विश्वविद्यालय की संस्थापिका डा. मुक्ति भटनागर, कुलाधिपति श्रीमति स्तुति नारायण कक्कड, आईएएस व असिस्टेंट डायरेक्टर डीआरडीओ डा. तनू जैन एवं सीईओ डा.शल्या राज के साथ मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्व लन करके किया।
कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही सशक्त महिलाओं का स्वागत सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज ने किया। उन्होंने कहा कि आज 21वीं सदी महिलाओं के नेतृत्व गुण का व्याख्यान कर रही है। उन्होंने सम्मानित होने वाली सभी सशक्त महिलाओं को बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।
सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति ब्रिगेडियर डा.वी.पी.सिंह ने कहा कि देश के विकास में महिलाओं की अग्रणीय भूमिका है और आज के समय में जिस प्रकार हर क्षेत्र में महिलाएं सफलता का परचम लहरा रही है उससे हमारे देश को गति मिल रही है। उन्होंने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय लैंगिक समानता पर बल देकर कार्य कर रहा है और विश्वविद्यालय में अध्ययन करने वाली छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु विशेष कार्यक्रम के माध्यम से उनमें कौशल विकास के गुण रोपित करके दक्ष बनाया जा रहा है।
सुभारती विश्वविद्यालय की संस्थापिका डा.मुक्ति भटनागर ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे देश में महिला प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, सांसद एवं आजादी के अंदोलन का नेतृत्व करके ये साबित कर चुकी है कि समाज में महिलाएं हर मैदान में पुरूषों से आगें है लेकिन समाज में अक्सर महिलाओं की आवाज़ दबाने की कोशिश की जाती है जो बहुत ही निंदनीय है। उन्होंने कहा कि देश का विकास तब ही हो सकता है जब महिला शिक्षित हो और एक शिक्षित महिला पूरे परिवार को शिक्षा देती है, इसलिए महिलाओं को शिक्षा एवं कानून के प्रति जागरूक होने ही आवश्यकता है। उन्होंने देशवासियों से विशेष अपील करते हुए कहा कि नारी का सम्मान करते हुए उन्हें हर स्तर पर प्रोत्साहित किया जाए ताकि महिलाएं अपनी प्रतिभा से देशहित में कार्य कर सके।
मुख्य अतिथि एवं सुभारती विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमति स्तुति नारायण कक्कड ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा देश में महिलाओं को सम्मान एवं समानता का दर्जा देने के लिए विभिन्न कानून बनाएं गए है जो महिलाओं को सशक्त करके संरक्षण प्रदान करते है लेकिन कानून का लाभ विधिक जागरूकता से ही मिलता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को शिक्षित होकर समाज में विधिक जागरूकता लानी होगी जिससे समाज के हर वर्ग की महिलाओं को अपने अधिकारों का पता चल सकें ताकि वह समाज की मुख्य धारा से जुड़कर विकसित बन सकें।
सुभारती डेन्टल कॉलिज की पूर्व छात्रा तथा वर्तमान आईएएस डा. तनू जैन ने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि महिलाओं को खुद को एम्पावर करना चाहिए। महिला एम्पावर मेरे अनुसार तब कहलती है जब वह खुदको और परिवार को संभाल सकें। उन्होंने शादियों में होने वाले खर्च में कटौती की बात भी कही।
कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक प्रबन्धन संकाय के डीन व निदेशक डा.आर.के.घई ने बताया कि कार्यक्रम में देशभर की प्रतिभाशाली महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए विदुषी सम्मान से सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाशाली महिलाओं को सम्मानित करके विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को प्रेरणा दिलाना है।
उन्होंने बताया कि सम्मानित होने वाली महिलाओं में मोदीनगर से विधायक डॉ. मंजू शिवाच, सुभारती डेन्टल कॉलिज की पूर्व छात्रा वर्तमान आईएएस डा. तनू जैन, दिशा फाउंडेशन से डॉ. उदिता त्यागी, अनीता राणा, शूटर दादी चन्द्रो तोमर, प्रकाशी तोमर, डा. मधु वत्स, डा. अंशू जिंदल, डा. मंदाकनी कपूर आदि को सम्मानित किया गया।