Campus News

सुभारती विश्वविद्यालय की नर्सरी में तैयार हुए फूलदार पौधें

Pinterest LinkedIn Tumblr
मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से विश्वविद्यालय की संस्थापिका डा.मुक्ति भटनागर के मार्ग निर्देशन में विश्वविद्यालय के प्रबन्धक उद्यान/सेवानिवृत्त जिला उद्यान अधिकारी एसी पाठक के प्रयास से डेन्टल कॉलिज पार्किंग के निकट स्थित ‘‘अक्षयवट नर्सरी‘‘ की स्थापना की गई है।
प्रबन्धक उद्यान एसी पाठक ने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय प्रकृति का संरक्षण करने हेतु हमेशा से प्रतिबद्ध है और इसी क्रम में नर्सरी के माध्यम से विश्वविद्यालय परिसर निवासियों एवं क्षेत्रवासियों के घरों का वातावरण पुष्पमय तथा जलवायु ऑक्सीजनमय करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के सर्दी के मौसमी फूल वाले पौधें जैसे- गुलदावदी, गेंदा, फ्लाक्स, कलैंडुला, डागफ्लावर, गजनिया, डाईमोपोरथिका, एलाईजम, डहेलिया, बरबिना, साल्विया तथा आईसप्लांट आदि रंगबिरंगें फूलों के पौधें तैयार किये गये है। इसके अतिरिक्त समस्त प्रकार के फूल वाले पौधें, गार्डन थैली में तथा सीधे क्यारियों से भी उपलब्ध है। नर्सरी में कुछ प्रजातियां जैसे- सदाबहार, शोभाकार, इन्डोर एवं आउटडोर प्लांट भी उपलब्ध है। मुख्य रूप से बोगनबिलिया, चार रंगों में कनैर पीला एवं सफेद रंग में, एकलीफा लाल व हरे रंग में, डूरंटा गोल्डन, ड्रेसिना तथा सिगोनियम आदि विभिन्न प्रकार के पौधे उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर पूर्ण रूप से हराभरा है और उद्यान विभाग द्वारा प्रत्येक पेड़ पौधें की परिसर में विशेष देखभाल की जाती है तथा प्रकृतिक के संरक्षण के उद्देश्य से वृक्षारोपण किया जाता है। उन्हांने बताया कि प्रातः 8 बजे से साय 5 बजे तक लोगो के लिये नर्सरी खुलने का समय है ।

Write A Comment

Pulse October 2022 Pulse August 2022 Bhoomika Vasishth coming to Subharti University Pulse March 2022 Cyber Crime